पृथ्वीपुर अभ्युदय समिति का वार्षिक समारोह 17 अप्रैल 2022 को सरकारी प्राथमिक विद्यालय पृथ्वीपुर कुशीनगर में आयोजित हुआ | समारोह की अध्यक्षता डॉ. वेद प्रकाश पाण्डेय ने की | इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. रामचेत चौधरी, विशिष्ठ अतिथि डॉ. सीबी सिंह, श्री सुधीर शाही, डॉ. सुमन सिन्हा उपस्थित रहें |
समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान एवं तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ | इस समारोह में ग्रामीण युवाओं को रोजगार एवं ग्रामीण विकास की चुनौतियों पर चर्चा हुई | साथ ही साथ समारोह में पृथ्वीपुर सम्मान दिए गए | जिनमें
श्री सुरेन्द्र शर्मा जी को अस्पतालों में निःशुल्क भोजन वितरण के लिए “राजदेव सिंह दूरदर्शिता सम्मान”, दिया गया |
श्रीमती पुष्पावती देवी ग्रामीण रोजगार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए “मौलश्री देवी गंगा गौरवी सम्मान”, दिया गया |
श्री आदित्य कुमार पटेल के युवा नवाचारी किसान एवं प्रेरक के रूप में कार्य करने हेतु “विक्रम सिंह कर्मठता सम्मान”, दिया गया |
श्रीलालजी कुशवाहा के नवाचारी किसान एवं प्रेरक के रूप में कार्य करने हेतु “विक्रम सिंह कर्मठता सम्मान”, दिया गया |
सुश्री सीमा कुशवाहा को समाज के वंचित तबकों के उत्थान करने हेतु “पृथ्वीपुर तेजस्विता सम्मान”, दिया गया |
श्री मनोज कुमार सिंह तथा श्री राजीव दत्त पाण्डेय जी को ग्रामीण पत्रकारिता में महत्वपूर्ण योगदान के लिए “ग्रामीण पत्रकारिता सम्मान”, दिया गया |
इसके अतिरिक्त 20 छात्र-छात्राओं को भागीदारी छात्रवृत्ति के तहत रुपये 1000-4000 तक के चेक वितरित किया गया |
इस समारोह के मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविध्यालय से सेवानिवृत डॉ. रामचेत चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया की ग्रामीण क्षेत्र की मिट्टी और जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखकर बासमती और काला नमक की जैविक खेती लाभदायक होगी | उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी साझा की और सरकार की कृषि योजनाओं के बारे में ग्रामीणों और किसानों को बताया |
डॉ. सुमन कुमार सिन्हा ने मछली पालन के बारे में बताया और उसको कृषि के साथ जोड़कर कैसे मुनाफा कमाया जा सकता है, उसके बारे में विस्तार से चर्चा की | डा० सी. बी. सिंह सेंगर और श्री सुधीर शाही ने शिक्षा और जैविक खेती में किए जा रहे अपने कार्यो को सबके साथ साझा किया | सेवानिवृत जज राजिनंदन राय जी ने समिति के ग्रामीणों और ग्रामीण युवाओं के प्रति किये जा रहे कार्यो की सराहना की | प्रगतिशील किसान श्री पारसनाथ सिंह जी ने खेती के क्षेत्र में किये गए अपने प्रयासों और सफलताओं के अनुभव भी साझा किये |
अंत में कार्यक्रम का आयोजन कर रहे डॉ. राणा प्रताप सिंह जी ने उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि, किसान भाइयों, ग्रामीणों और युवाओ का समारोह में आने के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया |
प्रस्तुति: कृष्णानन्द सिंह