प्रो गोविन्द जी पांडेय के निर्देशन में शोध कर चुकी शोध छात्रा नीलू शर्मा ने एक बार फिर से अम्बेडकर विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय पटल पर ला दिया है | उनकी फिल्म “Know Cancer ” को राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म प्रतियोगिता के अवार्ड चरण के लिए चयनित कर लिया गया है | इस फिल्म को २२ से २६ तक भोपाल में होने वाले राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में न सिर्फ दिखाया जाएगा बल्कि ये फिल्म अवार्ड भी जीत सकती है |
इसके पहले इसी शोध पर बनी एक फिल्म “Can Break Cancer ” को भारत सरकार के अंतराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म फेस्टिवल में प्रथम पुरष्कार और ७५ हजार रूपये नगद इनाम मिला था | ये उसी शोध पर बनी दूसरी फिल्म है जिसे अवार्ड केटेगरी के लिए चुना गया है | इस अवार्ड केटेगरी के लिए चुने जाने पर प्रो गोविन्द जी पांडेय ने ख़ुशी जाहिर की है और शोध छात्रा नीलू शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है | प्रो गोविन्द पांडेय ने बचपन एक्सप्रेस की टीम से बात करते हुए कहा कि ” ऐसे छात्र किसी भी विश्वविद्याल के लिए गर्व की बात है और नीलू शर्मा ने हमें उनपर गर्व करने के कई मौके दिए है | ”
इस अवसर पर बचपन एक्सप्रेस संवाददाता से बात करते हुए नीलू शर्मा ने बताया कि ये सबकुछ बड़ो के आशीर्वाद से और कड़ी मेहनत से हासिल हुआ है | आगे भी वो इस तरह की फिल्मे बनाती रहेंगी जिससे समाज का फायदा हो सके | नीलू ने बताया की वो सर्विकल कैंसर पर भी काम कर रही है जिसके बारे में महिलाओं को जागरूक करने की जरुरत है |